Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बेमौसम भारी बारिश व ओलावृष्टि,धोरीमन्ना व गुड़ामालानी के किसानों को भारी नुकसान
Advertisement

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बेमौसम भारी बारिश व ओलावृष्टि,धोरीमन्ना व गुड़ामालानी के किसानों को भारी नुकसान

Rajasthan Weather Update: बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बारिस व ओलावृष्टि का दौर जारी है. गुडामालानी में धोरीमन्ना क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है करीब 2 घंटे से क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बेमौसम भारी बारिश व ओलावृष्टि,धोरीमन्ना व गुड़ामालानी के किसानों को भारी नुकसान

Rajasthan Weather Update: बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बारिस व ओलावृष्टि का दौर जारी है. गुडामालानी में धोरीमन्ना क्षेत्र में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है करीब 2 घंटे से क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 

क्षेत्र में ईसबगोल की फसल ओलावृष्टि की वजह से पूरी तरह से चौपट हो गई है. किसानों के खेतों में खड़ी फसलें पक कर तैयार हो गई होली के बाद अब किसानों को फसलों को काटने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अचानक बदले इस मौसम में किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. लुखू आदर्श लुखू, रोहिल्ला, उडासर बांड आडेल, धोलानाडा, मंगले की बेरी, नगर सहित कई जगहों पर हुई अत्यधिक ओलावृष्टि से किसान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं.

जिसके चलते किसान अब होली के त्यौहार के दिन बेरंग होते नजर आ रहे हैं. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर इसबगोल जीरे सहित अन्य फसलों की बुवाई की थी लगातार पिछले 4 माह से अच्छी उपज की आस लिए किसान फसलों पर जमकर मेहनत कर रहे थे लेकिन अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है. जिसके चलते किसान अब फसल खराबे की गिरदावरी कराने और खराबे का मुआवजा दिलाने की भी मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

इधर, राजसमंद में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवा के साथ बारिश का दौर जो शुरू हुआ जो लगातार जारी है. तेज हवा और आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के कारण इलाके की बिजली गुल हो गई है, तो वहीं आमेट के आईडाणा ग्राम पंचायत के खेतों में आकाशीय बिजली गिरी. भागल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस व बछड़े की मौत हो गई.

Trending news