ट्रक चालक को संभवत: नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना हुई.
Trending Photos
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में बरेठा परिवहन चेक पोस्ट के पास रविवार को अल सुबह एक बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई .
थानाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बरेठा परिवहन चेक पोस्ट पर एक बेकाबू ट्रक ने परिवहन विभाग के राजकुमार चौधरी (40) और दो राहगीरो सुल्तान सिंह (50) तथा बिजेन्द्र (48) को कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई .
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को संभवत: नींद की झपकी आने से डिवाइडर पर चढ कर वाहनों की जांच कर रहे परिवहन विभाग के कर्मी राजकुमार चौधरी और दो राहगीरों को कुचल दिया.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिये गये हैं और ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304(A) के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)