राजस्थान में गर्म हुआ मौसम का मिजाज, रात का तापमान 33 डिग्री के पार
trendingNow,recommendedStories1/india/rajasthan/rajasthan507907

राजस्थान में गर्म हुआ मौसम का मिजाज, रात का तापमान 33 डिग्री के पार

प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का पारा 30 डिग्री के पार जाने से लोगों को अब दिन में सूर्य की तेज तपिश सताने लगी है

राजस्थान में गर्म हुआ मौसम का मिजाज, रात का तापमान 33 डिग्री के पार

जयपुर: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान करीब 4 से 5 डिग्री तक बढ़ चुका है. वहीं रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ चुका है. बीते दिन बाड़मेर में सीजन की सबसे गर्म रात 34.7 डिग्री के साथ दर्ज की गई.

इसके साथ ही फलौदी, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ में रात का पारा 33 डिग्री को पार कर चुका है. साथ ही प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का पारा 30 डिग्री के पार जाने से लोगों को अब दिन में सूर्य की तेज तपिश सताने लगी है. जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी के चलते उमस भी अब लोगों को बेहाल करने लगी है.

प्रदेश में अब गर्मी अपने प्रचंड असर पर नजर आ रही है. दिन में सूर्य की तेज तपिश के साथ ही रात की उमस भी लोगों को सताने लगी. फलौदी में बीती रात 22.8 डिग्री के साथ सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. वहीं बीकानेर, बाड़मेर में रात का पारा 18 डिग्री को पार कर चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में रात का औसत तापमान करीब 16 डिग्री को पार कर चुका है. बीती रात राजधानी जयपुर में तापमान 16.5 डिग्री पर पहुंच गया तो दिन का तापमान 30.8 डिग्री पर पहुंच चुका है.

प्रदेश के विभिन्न इलाकों के तापमान की बात करें तो अजमेर 16.7 डिग्री, भीलवाड़ा 12.1 डिग्री, वनस्थली 14.2 डिग्री, अलवर 13 डिग्री, जयपुर 16.5 डिग्री, पिलानी 13.5 डिग्री, सीकर 12.5 डिग्री, सवाईमाधोपुर 15 डिग्री, कोटा 16.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 13 डिग्री, डबोक 14.4 डिग्री, बाड़मेर 19.3 डिग्री, जैसलमेर 16.8 डिग्री, जोधपुर सिटी 15.5 डिग्री, माउंटआबू 12 डिग्री, फलौदी 22.8 डिग्री, बीकानेर 18.1 डिग्री, श्रीगंगानगर 14.1 डिग्री, चूरू में 14.3 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है. इसके साथ ही इस दौरान कई जिलों में मौसम में बदलाव होने के साथ ही धूलभरी आंधी के साथ मावठ की भी संभावना है.
 

Trending news