राजस्थान: भरतपुर में 50 किलो गोमांस हुआ बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
पशु चिकित्सक ने जांच के बाद बरामद मांस की गौमांस होने की पुष्टि की है.
Trending Photos

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाडी थाना क्षेत्र में रविवार को भौरी गांवी के पास एक व्यक्ति को 50 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि हरियाणा के गोकुलपुरा से भौरी गांव में मोटर साइकिल से गौमांस का विक्रय करने आये ईशुव कसाई (26) को 50 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को राजस्थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवर्जन) या निर्यात का विनिमयन की धारा 4/5 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
रामनाथ सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सक ने जांच के बाद गौमांस की पुष्टि की है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
(इनपुट भाषा से)
More Stories
Comments - Join the Discussion