Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव कंजोली निवासी 24 वर्षीय अभिमन्यु फौजदार (Abhimanyu Singh) ने यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम (CDS exam) को टॉप किया है और इसमें उसे एयर फोर्स (Air Force) में तीसरी रैंक हांसिल हुई है. जिसके बाद अब वह फ्लाइट कमांडर बनकर देश की रक्षा करेगा. अभिमन्यु की सफलता के बाद जिले में खुशी की लहर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : चातुर्मास 20 जुलाई से 15 नवंबर तक, इस बार 3 महीने 26 दिन तक रहेगा देवशयन


अभिमन्यु के पिता कुशलपाल भरतपुर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एएसआई के पद पर तैनात है और अभिमन्यु की शिक्षा यही जिले में ही पूरी हुई. उसने बीएससी करने के बाद फाॅर्स में जाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत शुरू कर दी और उसके बाद उसने सीडीएस परीक्षा की तैयारी की. मगर सात बार वह इंटरव्यू में असफल रहा. इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अब आठवीं बार उसने सफलता पाते हुए देश में तीसरी रैंक हांसिल की है.


अभिमन्यु ने कहा कि उसका बचपन से ही देश की रक्षा करने और एयर फाॅर्स ज्वाइन कर पायलट बनना था. इसलिए उसने काफी समय से इसकी तैयारी की और मेहनत का ही नतीजा है कि उसको आज सफलता हांसिल हुई है. अभिमन्यु के पिता कुशल पाल ने बताया कि बेटे का फाॅर्स में जाने का सपना था और उसके लिए उसने काफी मेहनत की जिसके चलते उसे आज सफलता मिली है.


रिपोर्ट : देवेंद्र सिंह


यह भी पढ़ें : 24 जुलाई को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानिए इस दिन किसकी करें पूजा