जयपुर: ACB ने रिश्वत लेते एएसआई को किया गिरफ्तार, जांच जारी
Advertisement

जयपुर: ACB ने रिश्वत लेते एएसआई को किया गिरफ्तार, जांच जारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (भरतपुर) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने मामले की जानकारी दी.

आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने भरतपुर जिले के पहाडी थाने में तैनात सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) को सोमवार को दो हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है.

एफआर दर्ज करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (भरतपुर) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि आरोपी एएसआई रमेश चंद ने परिवादी मनोज शर्मा से उसके साले की चोरी हुई मोटर साईकिल की अंतिम रिपोर्ट (एफआर) के एवज में दो हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी.

शिकायत का हुआ सत्यापन
उन्होंने बताया कि रविवार को शिकायत की सत्यापन के बाद आरोपी एएसआई को सोमवार को दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Trending news