भरतपुर: बारात में अंबेडकर की तस्वीर छीन तोड़ने का मामला, 4 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, नाराज लोग पहुंचे एसपी ऑफिस
Advertisement

भरतपुर: बारात में अंबेडकर की तस्वीर छीन तोड़ने का मामला, 4 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, नाराज लोग पहुंचे एसपी ऑफिस

सेवर थाना इलाके में बारात निकलने के दौरान बाबा भीम राव अंबेडकर की तस्वीर तोड़ने के मामले में 4 दिन बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

भरतपुर: बारात में अंबेडकर की तस्वीर छीन तोड़ने का मामला, 4 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, नाराज लोग पहुंचे एसपी ऑफिस

Bharatpur News: सेवर थाना इलाके में बारात निकलने के दौरान बाबा भीम राव अंबेडकर की तस्वीर तोड़ने के मामले में 4 दिन बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीण सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीण एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि लड़की की शादी में निकासी के दौरान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर को भी रखा गया था. गांव के कुछ युवकों ने तस्वीर को छीन कर उसे तोड़ दिया और बारात को रोक लिया था.

नगला खोरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 26 जनवरी को गांव में एक लड़की की शादी थी. शाम करीब 8 बजे बारात निकाली जा रही थी. इस दौरान एक युवक बारात में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की तस्वीर लेकर चल रहा था. रास्ते में गांव के कुछ युवक खड़े थे उन्होंने युवक के हाथ से बाबा साहब की तस्वीर को छीन लिया और उसे तोड़ दिया. साथ ही युवकों ने बारात को भी रोक दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बारात निकलवाई थी. घटना के बाद दूसरे दिन ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सेवर थाने में दर्ज करवा दी.

ये भी पढ़ें- Koto Sucide: NEET तैयारी कर रहे कोचिंग छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं विष्णु का अंश हूं

आज ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे जहां वह एएसपी से मिलते हुए कहा की, घटना को 4 दिन बीत चुके हैं उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों की मांग है की, बाबा साहब की तस्वीर तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जो भी इस मामले में धाराएं लगेंगी उसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Trending news