Bharatpur: सावधान! चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, दारू पीकर चलाई गाड़ी तो सलाखों के पीछे कटेगी राते
Advertisement

Bharatpur: सावधान! चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, दारू पीकर चलाई गाड़ी तो सलाखों के पीछे कटेगी राते

Bharatpur news:  भरतपुर जिला सहित प्रदेश भर में आज शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक अगर आप शराब पीकर वाहन चलाएंगे तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं जेल भी जाना पड़ सकता है. 

Bharatpur: सावधान! चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, दारू पीकर चलाई गाड़ी तो सलाखों के पीछे कटेगी राते

Bharatpur news: भरतपुर जिला सहित प्रदेश भर में आज शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक अगर आप शराब पीकर वाहन चलाएंगे तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. इतना ही नहीं जेल भी जाना पड़ सकता है. आज प्रदेश भर में जिले के हर थाने दो जगह बेरिकेटिंग करेंगे और ट्रैफिक पुलिस जिले में तीन जगहों पर बेरिकेटिंग की जाएगी. जहां पुलिसकर्मी हर वाहन के ड्राइवर को चेक करेंगे. 

अगर कोई भी वाहन ड्राइवर शराब पिये हुए वाहन चलाता मिलता है तो उसको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. ADG ट्रैफिक वीके सिंह द्वारा प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि, बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए, बुधवार शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ हर थाना 2 जगह बेरिकेटिंग करेगा. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: IAS जोगाराम ने संभाली JDC की नई जिम्मेदारी, IAS रवि जैन ने दिया जोगाराम को चार्ज

इसके अलावा जिले में 3 जगहों पर ट्रैफिक पुलिस बेरिकेटिंग करेगी. पुलिस जाब्ता रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर कार्रवाई करेगा. इस कार्रवाई की सूचना 18 मई को 10 बजे तक ई-मेल द्बारा भेजे. पुलिस जाब्ते की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, चेकिंग स्थल का सीओ और थाना अधिकारी जाब्ते की ब्रीफिंग करें. जब्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के वाहनों की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- जयपुर: इंतजार होगा खत्म, इंटरव्यू से होगा डेयरी बूथों का आवंटन,13 दिन चलेंगे इंटरव्यू

Trending news