Bharatpur News: महिला को घर में CCTV कैमरे लगवाना आखिर कैसे पड़ा भारी, चुकानी पड़ी कीमत
Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले की रहनेवाली महिला ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो दिल्ली पुलिस में तैनात महिला के ताया ससुर के लड़का ने मथुरागेट थाना पुलिस से मिलकर ना सिर्फ महिला के घर का ताला तोड़ दिया बल्कि जब महिला के पड़ोसियों ने उन्हें रोकना चाहा तो उनके साथ मारपीट करते हुए एक पड़ोसी को भी थाने में बन्द करा दिया.
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले की रहनेवाली महिला को सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाना भाड़ी पर गया. जहां एक तरफ लोग अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, वहीं भरतपुर शहर में एक महिला को अपने घर में सीसीटीवी लगवाने की कीमत चुकानी पड़ी.
महिला के घर का ताला तोड़ मारपीट किया
महिला ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए तो दिल्ली पुलिस में तैनात महिला के ताया ससुर के लड़का ने मथुरागेट थाना पुलिस से मिलकर ना सिर्फ महिला के घर का ताला तोड़ दिया बल्कि जब महिला के पड़ोसियों ने उन्हें रोकना चाहा तो उनके साथ मारपीट करते हुए एक पड़ोसी को भी थाने में बन्द करा दिया.
महिला को करता था परेशान
इस घटनाक्रम से से नाराज होकर पीड़ित महिला अपने पीहर पक्ष के लोगों के साथ मिलकर भरतपुर एसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. मामला थाना मथुरा गेट इलाके के श्याम नगर कॉलोनी का है.
यहां ममता चौधरी नामक महिला अपने घर में अकेली रहती है उसका अपने पति सहित सुसराल वालों से जायदाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. जिसके चलते महिला अकेली घर में रहती है और उसके पड़ोस में ही उसके ससुर का लड़का विनोद कुमार भी एक मकान में रहता है, जो कि दिल्ली पुलिस में बताया जा रहा है.
महिला भरतपुर एसपी ऑफिस पहुंची
वह मथुरागेट थाने की आरबीएम पुलिस चौकी पर तैनात धर्म सिंह हेड कांस्टेबल के साथ मिलकर महिला को परेशान करता रहता है. महिला ने कई बार इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन उल्टे पुलिसकर्मी महिला के घर पहुंचे और उसके गेट को तोड़ते हुए घर के अंदर पहुंच गए. जब पुलिस की इस हरकत का विरोध उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने किया तो पुलिस ने उनको बेवजह थाने में बंद कर दिया.
इसकी शिकायत लेकर आज काफी संख्या में लोग, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.