Bharatpur: PWD मंत्री जाटव का विधानसभा वैर का दौरा, सैनी समाज के आंदोलन के दौरान एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
Advertisement

Bharatpur: PWD मंत्री जाटव का विधानसभा वैर का दौरा, सैनी समाज के आंदोलन के दौरान एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

भरतपुर की वैर विधानसभा सीट से विधायक व राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव आज वैर क्षेत्र के गांव मूडिया गंधार पहुंचे.

Bharatpur: PWD मंत्री जाटव का विधानसभा वैर का दौरा, सैनी समाज के आंदोलन के दौरान एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

Bharatpur news: भरतपुर की वैर विधानसभा सीट से विधायक व राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव आज वैर क्षेत्र के गांव मूडिया गंधार पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक मोहन सिंह सैनी के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की और शोक संतप्त परिवार को अपनी तरफ निजी रूप से 5 लाख रुपए नगद वहीं पंचायत समिति वैर की प्रधान साक्षी कुमार की ओर से 1 लाख रुपए की नगद सहायता राशि दी गई.

इस अवसर पर मंत्री भजनलाल जाटव ने आंदोलन के नाम पर राजनीति करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांग उठाने का सबको हक है लेकिन कुछ लोग आरक्षण आंदोलन के नाम पर राजनीति कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने में लगे रहते है और लोगों को भड़काते है ऐसा नहीं होना चाहिये. मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि सैनी ,कुशवाहा,मौर्य, शाक्य,माली समाज अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के सामने रखे, सरकार उनकी बात सुन भी रही है, मुख्यमंत्री से भी समाज के लोगों की मुलाकात हुई और चीजें अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- Bharatpur news: इन लोगों ने की भगवान राम कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी, हिंदू संगठनों ने लगाया ये आरोप

गौरतलब है कि सैनी समाज के आरक्षण आंदोलन के दौरान आंदोलन स्थल के पास ही वैर के मूडिया गंधार गांव के रहने वाले मोहन सिंह सैनी नाम के व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया था. मंत्री भजनलाल जाटव और वैर प्रधान साक्षी कुमार दी गई आर्थिक सहायता राशि को मंत्री जाटव के पुत्र और वैर प्रधान के पति दीपक कुमार और पंचायतीराज से जुड़े जन प्रतिनिधियों ने दिया.

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : पोते की चाह में दादी ने की नवजात पोती की हत्या ,पानी टंकी में डाल अपहरण की फैलाई झूठी अफवाह

Trending news