Bharatpur: तीन साल की मासूम का अचानक फिसला पैर, कुएं में डूबने से हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan964574

Bharatpur: तीन साल की मासूम का अचानक फिसला पैर, कुएं में डूबने से हुई मौत

बच्ची के कुएं में गिर जाने की सूचना पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे लोग एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए. सूचना मिलने पर पुलिस एवं डिफेंस टीम व एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई. 

मां के साथ खेतों पर गई तीन वर्षीय बालिका पैर फिसलने से कुएं में गिर गई.

Bharatpur: जिले के रूदावल थाना क्षेत्र (Rudawal Thana Area) के गांव खोहरी (Khohri) में शुक्रवार शाम को अपनी मां के साथ खेतों पर गई तीन वर्षीय बालिका पैर फिसलने से कुएं में गिर गई. 

देर रात्रि करीब 11 बजे तक बालिका को कुएं से निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीण प्रयास करते रहे. रात्रि करीब 11 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) बंद कर दिया. शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बालिका को निकालने के लिए दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. काफी प्रयास के बाद सुबह करीब पौने 9 बजे बालिका को कुएं से निकला जा सका. 

यह भी पढे़ं- Video: बिना मुंडेर का कुआं बना मौत का अड्डा, एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत

 

सहायक उप निरीक्षक बदन सिंह (Badan Singh) ने बताया कि गांव खोहरी निवासी राधेश्याम गुर्जर की पत्नी संगीता खेतों पर फसल में नराब करने गई थी. महिला संगीता के साथ उसकी तीन वर्षीय बच्ची प्रीति भी उसके साथ थी. शाम करीब चार बजे संगीता खेतों में बने कुआं से पानी लेने गई थी. इसी दौरान उसकी तीन वर्षीय बच्ची भी उसके साथ कुएं पर पहुंच गई. जहां पर बालिका का पैर फिसलने से बालिका कुएं में गिर गई. 

बच्ची के कुएं में गिर जाने की सूचना पर आसपास खेतों में कार्य कर रहे लोग एवं ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए. सूचना मिलने पर पुलिस एवं डिफेंस टीम व एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई. 

क्या बोले सहायक उप निरीक्षक 
सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि कुआं करीब 60 फीट गहरा है, जिसमें करीब 40 फीट पानी है. काफी प्रयासों के बाद बालिका के शव को शनिवार सुबह करीब पौने नौ बजे निकाला जा सका. बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुदावल सीएचसी पर लाया गया है.
 

 

Trending news