उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले तीर्थयात्रियों से भरी बस का भरतपुर के डीग नगर मार्ग पर बुर्जा के पास संतुलन बिगड़ गया था.
Trending Photos
भरतपुर/देवेंद्र सिंह: राजस्थान के भरतपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस संतुलन बिगड़ने के कारण गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस दौरान बस में करीब 70 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला.
घटना सोमवार दोपहर की है जब भरतपुर के डीग नगर मार्ग पर बुर्जा के पास एक निजी बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद बस गहरे गड्ढे में जा गिरी. बस में करीब 70 लोगों सवार थे.
लाइव टीवी देखें-:
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. गनीमत रही की इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई.
जानकारी के अनुसार सभी यात्री यूपी के बदांयू के रहने वाले है. सोमवार को सभी यात्री एक प्राइवेट बस से गोगामंड़ी दर्शन करने के लिए जा रहे थे. लेकिन जैसे ही बस डीग नगर मार्ग पर पहुंची, तभी अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और बस गड्ढे में जा गिरी.
(इनपुट: पुलकित मित्तल)