शराब के ठेकों को हटाने में जुटी 8वीं क्लास की बेटी, 5 दिन का दिया अल्टीमेटम
Advertisement

शराब के ठेकों को हटाने में जुटी 8वीं क्लास की बेटी, 5 दिन का दिया अल्टीमेटम

ज्ञापन में अविसारिका ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और मांग नहीं पूरी होने पर अनशन करने की बात कही है. मंत्री और विधायक भजनलाल जाटव के गृह विधानसभा क्षेत्र की अविसारिका के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है.

शराब के ठेकों को हटाने में जुटी 8वीं क्लास की बेटी, 5 दिन का दिया अल्टीमेटम

Weir: भरतपुर के वैर में 8वीं क्लास की अविसारिका की हिम्मत को सब सलाम कर रहे हैं. इतनी छोटी से उम्र में अविसारिका का शराब के खिलाफ हल्ला बोल तारीफ के काबिल है.

दरअसल अविसारिका जो 8वीं क्लास में पढ़ती है ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में अविसारिका ने इलाके में चल रही अवैध शराब दुकाओं और आबादी इलाकों में खुले शराब के ठेको को बंद करने की मागं की है.

ज्ञापन में अविसारिका ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और मांग नहीं पूरी होने पर अनशन करने की बात कही है. मंत्री और विधायक भजनलाल जाटव के गृह विधानसभा क्षेत्र की अविसारिका के इस कदम की चर्चा हर तरफ हो रही है.

अविसारिका के दिए ज्ञापन में बताया गया है कि आबादी क्षेत्र में शराब का ठेका भी संचालित है. जिसे लेकर कई बार कार्यवाही को लेकर मांग की गई. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.  ज्ञापन में बताया गया है कि शराब के चलते समाज में आये दिन छेड़छाड़, मारपीट जैसी विभिन्न घटनाएं बढ़ रही हैं. जिससे छोटे छोटे बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है.

 दिये गये ज्ञापन पर छोटी बच्ची अविसारिका, पूर्व सरपंच देशराज जाटव, मोहित पहाडिया, बनैसिंह सहित कई लोगों के हस्ताक्षर मौजूद हैं. ज्ञापन देने गई बेटी के साहस की लोगों ने सराहना कि और बेटी का साफा पहनाकर सम्मान किया.अविसारिका के पिता किशन ने बताया कि वो बेटी की पहल के साथ है.

ये भी पढ़ें: जोधपुर में जालोरी गेट से भीड़ ने भगवा झंडा हटाया, दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

रिपोर्टर- देवेंद्र सिंह

Trending news