घने कोहरे के आगोश में लिपटा सवाई माधोपुर, गिरे तापमान से बढ़ी ठंड
trendingNow,recommendedStories1/india/rajasthan/rajasthan610793

घने कोहरे के आगोश में लिपटा सवाई माधोपुर, गिरे तापमान से बढ़ी ठंड

घने कोहरे के कारण मौसम में ठंड का असर भी बढ़ गया है. लोग ठंड के कारण गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कोहरे से न सिर्फ सड़क यातायात बल्कि रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. 

घने कोहरे के आगोश में लिपटा सवाई माधोपुर, गिरे तापमान से बढ़ी ठंड

अरविंद, सवाई माधोपुर: आज सुबह सवेरे से ही घने कोहरे के आगोश में लिपटा नजर आ रहा है. अलसुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते विजिबिलिटी (Visibility) बिल्कुल खत्म सी हो गई है. 

सर्वाधिक परेशानी सड़क पर चलने वाले वाहनों को उठानी पड़ रही है. वाहनों को अपनी हेड लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं सड़क पर वाहन बेहद धीमी गति से रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. 

घने कोहरे के कारण मौसम में ठंड का असर भी बढ़ गया है. लोग ठंड के कारण गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कोहरे से न सिर्फ सड़क यातायात बल्कि रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि लगभग एक दर्जन ट्रेनें अपने नियत समय से काफी देरी से चल रही हैं. वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं, जिसके चलते यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम को देखते हुए लगता नहीं है कि अभी तक यह कोहरा कम होगा.

 

Trending news