कांग्रेस पार्टी 'परिवार से परे' कुछ नहीं देख सकती: नरेंद्र मोदी
Advertisement

कांग्रेस पार्टी 'परिवार से परे' कुछ नहीं देख सकती: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में मतदाता कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर सकते क्योंकि वह एक 'भ्रमित' पार्टी है

पीएम ने कहा कांग्रेस के पास न तो मजबूत नेतृत्व है और न ही नीयत है.

दौसा: राजस्थान में अपने चुनावी अभियान को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राज्य में मतदाता कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर सकते जो कि एक 'भ्रमित' पार्टी है जिसका 'न तो कोई मजबूत नेतृत्व है और जिसके पास ना ही कोई नीति' है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी चार पीढ़ियों के कार्यकाल में जनजातियों के बारे में नहीं सोचा, क्योंकि पार्टी 'परिवार से परे' कुछ नहीं देख सकती.

मोदी ने कहा, 'एक मजबूत नेतृत्व को कम से कम एक छोटे नगरपालिका को चलाने की जरूरत होती है. कांग्रेस के पास न तो मजबूत नेतृत्व है और न ही नीयत है. क्या हम अपनी राजस्थान सरकार को ऐसी भ्रमित पार्टी को सौंप सकते हैं?'

उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व का मतलब होता है, 'जिसके पास अनुभव हो, जिसकी सोच स्पष्ट हो, जो संवेदनशील हो और लोगों के हित में मजबूत फैसले ले सके.' मोदी ने कहा कि जनजातीय मामलों के लिए एक अलग से मंत्रालय का गठन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में किया गया.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में परिवार के बाहर कुछ है क्या? उनके लिए उनका परिवार ही सबकुछ है, मेरे लिए 125 करोड़ भारतीय मेरे परिवार हैं'. साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले पर सोनिया और राहुल को कठघरे में खड़ा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों मां-बेटा जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा, 'अब मैं देखता हूं कि इन मां-बेटे को कौन बचाता है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपनी चार पीढ़ियों का जवाब दे, इसके बाद बीजेपी सरकार से 4 साल का जवाब मांगे.

बहरहाल अब चुनावी प्रचार का शोर थम गया है. 7 तारीख को मतदान होना है, 11 तारीख को परिणाम आएगा, देखना होगा कि दोनों दल के नेताओं के आकाओं और सेनापतियों की तरफ से जो कोशिशें हुई है, जनता उन कोशिशों पर उन वादों पर उन दावों पर कितना भरोसा करती है, और किस दल के हाथों में राजस्थान की कमान सौंपती है. 

(इनपुट-आईएएनएस)

ये भी देखे

Trending news