Dholpur Crime News: राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur News) की कंचनपुर थाना पुलिस ने फायरिंग कर दहशत फैलाने और मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर 2021 को रामप्रकाश पुत्र बाबूलाल लोधा निवासी उमरी थाना कंचनपुर ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि मैं अपने परिवार के साथ घर बैठा हुआ था, तभी रामलाल, सत्यवीर, सुंदर सिंह सहित अन्य लोग अवैध हथियार लेकर आए. जो मारने पीटने की धमकी देने लगे तथा गाली गलौज करने लगे. जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. जब मेरा लड़का जीतेंद्र बचाने आया तो फायरिंग कर दी, जिससे मेरे लड़के जितेंद्र के पैर में गोली लगी.


थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्यवीर सिंह पुत्र रामवीर लोधा निवासी गांव उमरी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व पीड़ित परिवार ने इस मामले में जयपुर पहुंच कर पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन दिया था, जिसके बाद थाना पुलिस हरकत में आई है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.


Reporter-Bhanu Sharma


यह भी पढ़ें: Rajasthan में आज से लागू हो गई कोरोना की नई गाइडलाइन, जानिए क्या रहेगा असर