Dholpur: जाटोली गांव में पाइप लाइन का ग्रामीणों ने किया विरोध, पेयजल संकट गहराया
Advertisement

Dholpur: जाटोली गांव में पाइप लाइन का ग्रामीणों ने किया विरोध, पेयजल संकट गहराया

जाटोली गांव में ग्रामीणों ने अपनी पेयजल की लाइनों के टूट जाने पर विरोध जताया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dholpur: जिले के मरैना कस्बे से लेकर चंबल नदी (Chambal River) तक चंबल लिफ्ट परियोजना के लिए पाइप लाइन डाल रही कंपनी को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब जाटोली गांव में ग्रामीणों ( Villagers) ने अपनी पेयजल की लाइनों के टूट जाने पर विरोध जताया.
कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों पर लापरवाही से काम करने के अलावा नियमों के विरुद्ध काम करने का भी आरोप लगाया गया.
 

यह भी पढ़े- Dholpur: फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला 14 वर्षीय किशोर का शव, परिजनों में कोहराम

ग्रामीणों ने क्या कहा 
जाटोली के ग्रामीणों ने बताया कि चंबल परियोजना (Chambal Project) के तहत जो पाइप लाइन डाली जा रही है उसमें नियमों को ताक पर रख पर खुदाई की जा रही है, इसके अलावा जलदाय विभाग (Water Supply Department) से किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बिना ही गड्ढे खोदे जा रहे हैं. जलदाय विभाग की स्वीकृति के बिना खोदे जा रहे गड्ढों से जलदाय विभाग की ओर से डाली गई पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

जाटोली गांव के पास गड्ढे खोदे जाने का काम कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने पीएचईडी के द्वारा डाले गए तीन पेयजल की लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसके कारण जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

Report- BHANU SHARMA 

Trending news