Dholpur: डिस्कॉम ने बकायेदारों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
Advertisement

Dholpur: डिस्कॉम ने बकायेदारों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

आरडी मीणा ने बताया कि सरमथुरा उपखंड में डिस्कॉम द्वारा बकायदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है. 

डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई

Dholpur: धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में डिस्कॉम ने बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डिस्कॉम ने 26 लाख 50 हजार के बिजली बिल के बकाया पर 14 गांवों में 27 ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई को बंद कर दिया है.

यह भी पढे़ं- Dholpur: 26 साल बाद रेलवे के हक में कोर्ट से आया फैसला, रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया

सहायक अभियंता आरडी मीणा ने बताया कि सरमथुरा उपखंड में डिस्कॉम द्वारा बकायदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत विभाग ने कार्रवाई करते हुए हरि सिंह पुरा में 1 लाख 20 हजार की बकाया पर एक ट्रांसफार्मर, सरकारी खुर्द में 3 लाख 50 हजार की बकाया पर दो ट्रांसफार्मर, चिलाखोर में 2 लाख 50 हजार की बकाया पर 5 ट्रांसफार्मर, धनेरा गांव में 1 लाख 80 हजार की बकाया पर तीन ट्रांसफार्मर, भवनपुरा गांव में 6 लाख 20 हजार के बकाया पर 5 ट्रांसफार्मर, भरकुंजरा गांव में 60 हजार की बकाया पर एक ट्रांसफार्मर, बभिरामद गांव में 75 हजार की बकाया पर एक ट्रांसफार्मर, कसारियापुरा गांव में 2 लाख 5 हजार की बकाया पर दो ट्रांसफार्मर, खैमरी गांव में 2 लाख 50 हजार की बकाया पर दो ट्रांसफार्मर, खिंनोट गांव में 2 लाख 20 हजार के बकाया पर एक ट्रांसफार्मर, खुरदिया में 1 लाख 25 हजार की बकाया पर 1 ट्रांसफार्मर, भमपुरा गांव में 1 लाख 50 हजार की बकाया पर 3 ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई बंद कर दी है साथ ही एईएन ने बताया कि बकायादारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Reporter: Bhanu Sharma 

 

Trending news