Bharatpur में आबकारी विभाग की टीम पर अटैक, शराब माफियाओं ने सरकारी गाड़ी को लगाई आग
Advertisement

Bharatpur में आबकारी विभाग की टीम पर अटैक, शराब माफियाओं ने सरकारी गाड़ी को लगाई आग

भरतपुर (Bharatpur News) के घमोड़कि गांव में शराब माफिया ने आबकारी विभाग की गाड़ी में आग लगा दी. 

कर्मचारियों ने गाड़ी पर मिट्टी डाल मुश्किल से पाया आग पर काबू.

Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) के घमोड़कि गांव में शराब माफिया ने आबकारी विभाग की गाड़ी में आग लगा दी. जिसके बाद आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने मिट्टी और पानी डालकर मुश्किल से आग पर काबू पाया. आबकारी विभाग के अधिकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी की सीकरी थाना इलाके के घमोड़कि गांव के जंगल में शराब माफिया अवैध शराब बना रहे हैं.

अवैध शराब की सूचना पर भरतपुर आबकारी विभाग, सीकरी आबकारी, डीग आबकारी, कुम्हेर आबकारी विभाग की टीमों ने सयुंक्त कार्रवाई की. जैसे ही आबकारी विभाग (Excise department) के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो माफिया मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें : REET Exam के आयोजन को लेकर CM Ashok Gehlot के 10 बड़े फैसले

मौके पर 17 भट्टियां लगी मिलीं जिसमें देसी शराब बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने 17 भट्टियों को तोड़ दिया और मौके से 20 हजार लीटर वॉश, 220 लीटर अवैध शराब जब्त की.

आबकारी विभाग कार्रवाई से गुस्साए एक शराब माफिया ने भरतपुर आबकारी विभाग की टीम की गाड़ी में आग लगा दी. जिस पर बहुत मुश्किल से काबू पाया गया.

Trending news