पुलवामा हमले में राजस्थान के 4 जवान शहीद, सीएम गहलोत ने जताया शोक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan499017

पुलवामा हमले में राजस्थान के 4 जवान शहीद, सीएम गहलोत ने जताया शोक

इस हमले में शहीद हुए जवानों में राजस्थान के 4 जवान भी शामिल हैं. आतंकी हमले में शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भगीरथ सिंह, कोटा के हेमराज और राजसमंद के नारायण लाल शहीद हो गए.

इस हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार (आज) को श्रीनगर का दौरा करेंगे.

जयपुर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में आतंकवादियों द्वारा गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया गया जिसमे कम से कम 44 जवान शहीद हो गए. इस हमले में शहीद हुए जवानों में राजस्थान के 4 जवान भी शामिल हैं. आतंकी हमले में शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भगीरथ सिंह, कोटा के हेमराज और राजसमंद के नारायण लाल शहीद हो गए.

इस हमले को लेकर सीए अशोक गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और शहीद हुए जवानों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'मैं पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिसमें हमारे कई बहादुर सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं. ऐसी क्रूरता को परास्त करना होगा. संपूर्ण राष्ट्र शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं'.

आपको बता दें, यह आतंकवादी घटना पुलवामा से 20 किलोमीटर दूर हुई. घटना में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि उसकी आवाज 10-12 किलोमीटर दूर, यहां तक कि पुलवामा से जुड़े श्रीनगर के कुछ इलाकों तक भी सुनाई दी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना में शहीद हुए जवानों के क्षत-विक्षत शव जम्मू कश्मीर राजमार्ग में बिखर गए. कुछ शवों की हालत तो इतनी खराब है कि उनकी शिनाख्त में काफी वक्त भी लग सकता है. विस्फोट की आवाज सुनाई देते ही लोग यहां वहां भागने लगे. घटनास्थल से 300 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित लेथपुर बाजार के दुकानवाले अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग गए. 

हमले में शहीद हुए राजस्थान के जवान में से एक शहीद रोहिताश लांबा ने 2 साल पहले ही आर्मी ज्वाइन की थी और लगभग एक साल पहले ही उन्होंने शादी की थी. वहीं, शहीद भगीरथ सिंह करीब 8 वर्ष पूर्व सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और उनका एक बेटा है. कोटा के हेमराज भी पिछले 18 सालों से देश की सेवा कर रहे थे लेकिन इस हमले में वह शहीद हो गए. शहीद हेमराज अपने पीछे अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़ गए हैं. 

इस हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार (आज) को श्रीनगर का दौरा करेंगे. जहां पर वह हमले की जानकारी लेंगे. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी जम्मू से श्रीनगर आ रहे हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ही हमले के बाद इसकी निंदा की थी और देश को आश्वासन दिया था कि इस हमले का बदला लिया जाएगा.

Trending news