Gangapur: अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रक, प्राचीन बालाजी की मूर्ति हुई खंडित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1098846

Gangapur: अनियंत्रित होकर मंदिर में घुसा ट्रक, प्राचीन बालाजी की मूर्ति हुई खंडित

सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी उपखंड के मच्छीपुरा में अनियंत्रित होकर एक ट्रक बालाजी के मंदिर में जा घुसा जिससे मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

मंदिर में घुसा ट्रक

Gangapur: राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी उपखंड के मच्छीपुरा में अनियंत्रित होकर एक ट्रक बालाजी के मंदिर में जा घुसा जिससे मंदिर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही मंदिर में स्थापित प्राचीन काल की बाला जी की मूर्ति भी खंडित हो गई. यह घटना रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ पर जाम लगा दिया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है.

यह भी पढ़ें - युवक के ऊपर से निकले दर्जनों मालगाड़ी के डिब्बे, पर नहीं आई एक भी खरोच

स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि पहले से ही कंडक्टर साइड में ट्रक चल रहा था और गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर की ओर जा रहे ट्रक में गेहूं के कट्टे भरे थे और तेज गति होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर मंदिर में जा घुसा जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर के अंदर रखी प्राचीन काल की मूर्ति भी खंडित हो गई. स्थानीय लोगों में मूर्ति खंडित होने से भारी रोष है जिसके चलते यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जाम लगजाने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी है. पुलिस और प्रशासन यहां पर मौजूद नहीं है. साथ ही बता दें कि विद्युत विभाग द्वारा रात्रि 2:30 बजे के आस-पास विद्युत सप्लाई बंद की गई जिससे पानी का संकट उमड़ पड़ा है और गुस्से में आए लोगों ने सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी पर जाम लगाया है.

Report: Arvind Singh

Trending news