बयाना में कुएं का पानी पीने से कई लोग बीमार, हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार
Advertisement

बयाना में कुएं का पानी पीने से कई लोग बीमार, हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

बयाना के गुर्धाडांग में आज फूड पॉइजनिंग की चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए, जिन्हें कस्बे के राजकीय रेफरल अस्पताल सहित एक निजी अस्पताल में भी उपचार के लिए भर्ती कराया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bayana: भरतपुर के गढ़ी बाजना पुलिस थाना क्षेत्र के गुर्धाडांग में आज फूड पॉइजनिंग की चपेट में आकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार हो गए, जिन्हें कस्बे के राजकीय रेफरल अस्पताल सहित एक निजी अस्पताल में भी उपचार के लिए भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार, बीती रात से ही कुछ लोगों को पेटदर्द और हल्के उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी थी, जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया गय. वहीं, आज दोपहर को जब कई लोगों को तेज पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई तो उन्हें उपचार के लिए बयाना लाया गया.

यह भी पढ़ेंः रिसेप्शन के अगले ही दिन दुल्हन ने उठाया ये कदम, पूरा ससुराल हुआ हैरान

यहां आधा दर्जन से अधिक लोगों को उपचार के लिए राजकीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं,  कुछ लोगों को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. बीमार सभी लोग एक ही कुटुम्ब के है, जो अपने एक ही कुएं से पानी पीते है. इसी के चलते आशंका है कि कुएं का पानी दूषित होने से यह लोग बीमार हुए और उल्टी-दस्त और पेटदर्द के शिकार हो गए. 

Reporter- Devendra Singh

Trending news