Weir: भरतपुर के हलैना थाने के गांव सरसैना स्थित डीपीएम बीएड कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा की मौत के मामले में आज एएसपी राजेंद्र वर्मा ,डीएसपी निहाल सिंह एसएचओ विजय सिंह ने मृतका के ननिहाल पहुंचकर घटनास्थल को देखा और मृतका के परिजनों के बयान लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ हीं, उस कमरे को भी देखा, जिसमे मृतका अपनी ननिहाल में रहती थी. पुलिस ने इस मामले में कहा है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिन पांच लड़कों पर 19 वर्षीय मृतक छात्रा को जहर पिलाने का आरोप है, उनकी मोबाइल लोकेशन, सीडीआर सहित समूचे घटनाक्रम की जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः देवर ने भाभी को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बनाया अश्लील वीडियो, करता रहा रेप फिर...


पुलिस ने बताया है कि मामले में कॉलेज प्रबंधन सहित मृतक छात्रा के साथ पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बयान भी लिए जाएंगे. उनसे भी पूछताछ होगी. पुलिस ने कॉलेज से छात्रा के शैक्षणिक रिकार्ड की भी जानकारी जुटाई है. वहीं, मामले में मृतक छात्रा के पिता ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. 


इधर, इस मामले में कॉलेज के जिस महिला व्याख्याता नीता शर्मा और पुरुष व्याख्याता संतोष शर्मा पर एफआईआर में आरोप हैं. उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि मृतक छात्रा ने उनसे किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की और ना ही कभी उनकी उससे बात होती थी. इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन भी सिरे से पल्ला झाड़ने की बात कर रहा है कि जिस तरह का घटनाक्रम बताया जा रहा है, वह घटना की असल वजह को भटकाने के लिए बताया जा रहा है. 


भरतपुर के हलैना थाने के गांव सरसैना में अपनी ननिहाल में रहकर बीए-बीएड की पढ़ाई करने वाली फस्ट ईयर की छात्रा की संदिग्ध अवस्था मे 5 अप्रैल की रात को मौत हो गई थी. रात को उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. मामले में मृतका के पिता ने हलैना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बेटी जो डीपीएम कॉलेज सरसैना में बीएबीएड की पढ़ाई कर रही थी. उसको उसके साथ पढ़ने वाले 5 छात्रों द्वारा लगातार छेड़छाड़ करते हुए परेशान किया जा रहा था और उस पर अवैध संबंध बनाने का दबाब बनाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर आरोपी छात्रों ने उसको जहर पिलाकर मार दिया. मृतका के पिता ने 5 छात्रों के साथ साथ कॉलेज के एक महिला शिक्षक और एक पुरुष शिक्षक पर भी मृतक छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 


यह बात तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ठ हो सकेगी कि मृतक छात्रा ने आखिर किन कारणों के चलते सुसाइड किया या उसको आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा या फिर उसकी जहर पिलाकर हत्या की गई. 


Reporter- Devendra Singh