वाहन चलाते समय अब लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी रखने की आवश्यकता नहीं है.
Trending Photos
दामोदर प्रसाद/जयपुर: राजस्थान में वाहन चालक व वाहन मालिकों के लिए अच्छी खबर आई है. वाहन चलाते समय अब लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी रखने की आवश्यकता नहीं है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय केंद्र सरकार द्वारा वाहन 4.0 के माध्यम से जारी समस्त वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र की डिजिटल प्रति एम परिवहन (M parivahan) मोबाइल एप में उपलब्ध करावाए जाने का प्रावधान उपलब्ध करवाया गया है.
एम परिवहन (M parivahan) मोबाइल एप में डाउनलोड किया गया पंजीयन प्रमाण पत्र डिजिटल साइन किया हुआ होता है. इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत किए जाने पर आईटी एक्ट (IT Act) 2000 के अनुसार वैध है. परिवहन विभाग द्वारा इसके लिए प्रचार प्रसार के लिए दिशा निर्देश जारी किए है.
एम परिवहन (M parivahan) मोबाइल एप का प्रयोग प्रारंभ करने की प्रक्रिया करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर /एप स्टोर में जाकर एम परिवहन (M parivahan) एप को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करें. फिर एम परिवहन (M parivahan) एप में sign up करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें. दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP प्राप्त होगा, जिसे दर्ज करने के उपरांत नागरिक को अपना व्यक्तिगत विवरण या नाम एवं पता अंकित करें.
पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड किए जाने के लिए होम स्क्रीन पर वाहन पंजीयन क्रमांक दर्ज करने एवं विवरण प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध है. इस विकल्प के द्वारा स्वयं के वाहन का पंजीयन क्रमांक दर्ज करे एवं वाहन का विवरण प्राप्त कर सकते हैं. प्राप्त वाहन के विवरण में सबसे नीचे की तरफ Add To My DashBoard का बटन उपलब्ध होगा. इस बटन को दबाए जाने पर वाहन का चैसिस नम्बर एवं इंजन नम्बर इनके अंतिम 4 अंकों को छोडकर प्रदर्शित होगा. इन अंतिम 4 अंक वाहन मालिक द्वारा दर्ज किए जाने पर वाहन का डिजिटल पंजीयन प्रमाण पत्र एम परिवहन एप में RC DashBoard एवं My RC दोनों ही विकल्प में प्रदर्शित होने लगेगा.
वहीं चालक लाइसेंस डाउनलोड किए जाने के लिए होम स्क्रीन पर लाइसेंस क्रमांक दर्ज करने एवं विवरण प्राप्त करने का विकल्प उपलब्ध है. इस विकल्प के द्वारा स्वयं के चालक लाइसेंस का क्रमांक दर्ज करें एवं वाहन का विवरण प्राप्त करें. प्राप्त लाइसेंस के विवरण में सबसे नीचे की तरफ Add To My DashBoard का बटन उपलब्ध होगा. इस बटन दबाए जाने पर एप द्वारा लाइसेंस धारक की जन्म तिथि अंकित किए जाने का विकल्प प्रदर्शित होगा. लाइसेंस धारक द्वारा जन्म तिथि दर्ज किए जाने पर डिजिटल चालक लाइसेंस एम परिवहन (M parivahan) एप में DL DashBoard एवं My DL दोनों ही विकल्पों में प्रदर्शित होने लगेगा.
परिवहन विभाग द्वारा वाहन मालिक को SMS के द्वारा जारी किए पंजीयन क्रमांक उपलब्ध करवाया जाता है. पंजीयन प्रमाण पत्र को एम परिवहन मोबाइल एप में डाउनलोड किए जाने हेतु सूचित किया जा रहा है. आमजन को वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र/चालक लाइसेंस की डिजिटल प्रति एम परिवहन (M parivahan) मोबाइल एप में डाउनलोड करने हेतु अधिक से अधिक जागरूक कर रहे है. विभाग ने आगामी दिनों में जगह-जगह बैनर लगाकर भी जागरूक करने के प्रयास किए जाने की योजना बनाई जा रही है.