73वें गणतंत्र दिवस पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 22 वीरांगनाओं का हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1080851

73वें गणतंत्र दिवस पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 22 वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

भरतपुर में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली.

73वें गणतंत्र दिवस पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ने किया ध्वजारोहण, 22 वीरांगनाओं का हुआ सम्मान

Bharatpur: भरतपुर में 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. 

समारोह में राजस्थान सशस्त्र पुलिस एवं होम गार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. पुलिस के बैंड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) श्रीमती बीना महावर ने माननीय राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया. मुख्य अतिथि पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शहीदों की 22 वीरांगनाओं का सम्मान किया. 

इस अवसर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में भरतपुरवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनेकों शहीदों की शहादत के बलबूते पर हमें यह आजादी मिली है. यह हम सभी का सौभाग्य है. तत्पश्चात हमें सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे गणतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प के अनुरूप अपने आचरण को बनाये रखें. 

यह भी पढ़ें: भरतपुर -जयपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत

उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक रूप से लगवाने के साथ ही कोविड एप्रोपियेट व्यवहार का पालना कर मास्क की अनिवार्यता, सोशल - डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन कर चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना करें जिससे स्वयं के साथ-साथ आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें.

(ओमिक्रॉन के संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण आवश्यक रूप से लगवाने के साथ ही कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार का पालना कर मास्क की अनिवार्यता, सोशल - डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाईजेशन कर चिकित्सकीय गाइडलाइन की पालना करें जिससे स्वयं के साथ-साथ आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें.  

समारोह में छात्र-छात्राओं ने देश की एकता में अखंडता प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति के गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के कमांडेंट दिनेश मीना एवं शारीरिक प्रशिक्षक अरविंद कुमार, राजेन्द्र सिंह, हेमराज के नेतृत्व में जवानों द्वारा शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन के साथ आग के गोले में से निकलने का भी प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र गान की धुन पर समारोह का समापन किया गया. इस अवसर पर राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल की गारद ने मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 

समारोह में नगर निगम महापौर अभिजीत कुमार, नगर निगम उपमहापौर गिरीश चैधरी, सम्भागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) रघुनाथ खटीक, उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज के विभिन्न वर्गो के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. 

यह भी पढ़ें: महंगाया और बराखुर गांवों में लाखों रूपए की लागत से नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का हुआ लोकार्पण

इससे पूर्व संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल ने सम्भागीय आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तथा जिला कलक्टर ने कलक्टर निवास, यूआईटी कार्यालय, डिस्ट्रिक्ट क्लब तथा कलक्ट्रेट कार्यलय पर ध्वजारोहण किया. कुम्हेर स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में डीन डॉ. उदयभान सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया. जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयो, स्वायतशाषी, निगम, निजी कार्यालय, औधोगिक ईकाइयों एवं प्रतिष्ठानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर रंगोली एवं राजकीय भवनों, ऐतिहासिक दरवाजों पर आकर्षक रोशनी की गई. 

Reporter: Devendra Singh

Trending news