राजस्थान: जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में मुठभेड़, कई घायल
जानकारी के अनुसार बागोरा निवासी एक ही परिवार के दो गुटों के बीच काफी लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते दोनों गुट आमने सामने हो गए
)
सवाई माधोपुर: जिले के बहरावंडा कला थाना क्षेत्र के बागोरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. आपसी मारपीट में एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस 108 की मदद से खंडार चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार बागोरा के एक ही परिवार के दो गुटों के बीच काफी लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इसी विवाद के चलते दोनों गुट आमने सामने हो गए और देखते ही देखते झगड़ा इतना बड़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडा, पत्थर, सरिया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
आपसी मारपीट में महिला और पुरुष मिलाकर दोनों पक्षों के कुल 13 लोग घायल हो गए. जिनका खंडार चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. घायलों में एक कि हालत अधिक गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है.