REET Exam 2021: शांतिपूर्ण ढंग से पहली पारी की परीक्षा पूरी, उड़न दस्ते भी हैं तैनात
Advertisement

REET Exam 2021: शांतिपूर्ण ढंग से पहली पारी की परीक्षा पूरी, उड़न दस्ते भी हैं तैनात

सुबह की पारी में 17,423 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले चुंके हैं और परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur news) जिले में रीट 2021 ( REET Exam 2021) की पहली पारी की परीक्षा संपन्न हो चुंकी है. परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल और शिक्षा विभाग ने उड़न दस्ते तैनात किए हैं. 

वहीं, सुबह की पारी में 17,423 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले चुंके हैं और परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया है. साथ ही,  जिले में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी की तलाशी लेकर ही प्रवेश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः REET Exam 2021: कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिल रही केंद्रों पर एंट्री, 6 हेल्प डेस्क संचालित

इसी के चलते शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा ही अभ्यर्थियों को मास्क उपलब्ध कराए गए. महिला अभ्यर्थियों के मंगलसूत्र, कुंडल, नाक की लोंग अन्य आभूषणों को प्रतिबंधित किया है. परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया है. 

अनुचित साधनों पर अंकुश लगाने के लिए 33 उड़न दस्ते पैनी नजर रखेंगे. वहीं, उसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र (Exam Center) के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, अभी तक कोई भी गलत गतिविधि की खबर नहीं आई है. 

Reporter- Bhanu Sharma

Trending news