RPF-GRP सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद, मास्क ना लगाने वालों पर पैनी नजर
Advertisement

RPF-GRP सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद, मास्क ना लगाने वालों पर पैनी नजर

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. वहीं, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार अभियान चलाकर कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करने के लिए यात्रियों से समझाइश की जा रही है. 

कुछ यात्रियों के चालान काटे गए.

Sawai Madhopur: कोविड-19 की रोकथाम के लिए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही कुछ यात्रियों के चालान भी काटे गए. 

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. वहीं, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार अभियान चलाकर कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करने के लिए यात्रियों से समझाइश की जा रही है. 

लोगों को 2 गज की दूरी बनाए रखने के साथ-साथ यात्रा के दौरान मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया गया. वहीं, प्लेटफार्म पर भीड़ लगाकर बैठे हुए कुछ यात्रियों के चालान भी काटे गए.  

यह भी पढे़ंः Dholpur Corona Update: पिछले 5 दिनों में प्रतिदिन 100 से अधिक लोग निकले संक्रमित

जीआरपी थाना अधिकारी लादूराम ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से कोविड-19 अवेयरनेस कार्यक्रम का निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समझाइश निरंतर की जा रही है. साथ हीं, बिना मास्क घूमते हुए पाए जाने पर और एक स्थान पर भीड़ लगाकर खड़े होने पर कुछ यात्रियों के चालान भी काटे गए. 

आरपीएफ थाना अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी दोनों पूरी तरह से सतर्क है और संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रहे हैं. इस दौरान अधिकांश गाड़ियों में पुलिस द्वारा यात्रियों की और सामानों की जांच की जा रही है. पुलिस कर्मी यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी स्कैन करते हैं.  
जीआरपी थाना अधिकारी के कहा कि उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश पर ऐसे सघन जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे और 26 जनवरी के मद्देनजर इस अभियान को और गति दी गई है. कोविड अवेयरनेस के साथ-साथ 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आरपीएफ और जीआरपी दोनों पूरी तरह से मुस्तैद है. 

Reporter- Arvind Singh

 

Trending news