पंचायत चुनाव-2021: Bonli में मतदान जारी, मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
Advertisement

पंचायत चुनाव-2021: Bonli में मतदान जारी, मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बौंली पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान महोत्सव आरंभ हुआ, 138 मतदान केन्द्रों पर 98341 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sawai Madhopur: जिले के बौंली पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान महोत्सव आरंभ हुआ, 138 मतदान केन्द्रों (Polling Stations) पर 98341 मतदाता (Voter)करेंगे मताधिकार का प्रयोग.
हथडोली (Hathdoli), पीपलवाड़ा (Pipalwada), बौंली, पीपल्दा, लाखनपुर व झनूण पंचायत के 34 बूथ अतिसंवेदनशील (Hypersensitive) है, उक्त सभी मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. मोबाइल पार्टियां, सुपरवाइजरी ऑफिसर और आरएसी भी क्षेत्र में तैनात है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माकूल इंतजाम किए गए है.

यह भी पढ़े- Dholpur: जाटोली गांव में पाइप लाइन का ग्रामीणों ने किया विरोध, पेयजल संकट गहराया

कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिए  गए निर्देश
पंचायत समिति (Panchayat Samiti) के 21 व जिला परिषद (Zila Parishad) के 5 वार्डों के लिए होगा द्वितीय चरण का मतदान. SDM बद्रीनारायण मीना ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर दिए निर्देश जारी किए है, मतदाता केन्द्रों पर मास्क की अनिवार्यता रखी गई है.

मतदान प्रक्रिया ठीक से सुचारू रहे, इसको लेकर CO तेजकुमार पाठक (Tejkumar Pathak) व SHO श्रीकिशन मीना (Shrikishan Meena) लगातार गश्त भा कर रहें है. 

 Report- ARVIND SINGH CHAUHAN

Trending news