धौलपुर जिले (Dholpur News) के सदर थाना इलाके के सूरजपुरा के रहने वाले एक 37 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिलने से सनसनी फैल गई.
Trending Photos
Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur News) के सदर थाना इलाके के सूरजपुरा के रहने वाले एक 37 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई मिलने से सनसनी फैल गई. घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया है. घटना से संबंधित पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके के सूरजपुरा के रहने वाले एक 37 वर्षीय जीतू पुत्र सिरोही लाल जाटव अपनी ससुराल में साले की शादी में गया हुआ था और ससुराल से लौटने के बाद अपने घर आया. मृतक जीतू घर से आज अपने खेत पर चला गया और वहां पर पेड़ से फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पेड़ से जीतू की लटकी हुई लाश देख कर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दी.
यह भी पढ़ें : REET Exam 2021: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आ सकती है तेजी, जानें कैसे
परिजनों ने मौके पर पहुंच कर लाश को पेड़ से नीचे उतार कर सदर थाना पुलिस (Dholpur Police) को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक जीतू अपने पीछे दो लडके और दो बच्चियां छोड़ गया. जीतू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम छाया हुआ है. पुलिस ने मामले मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.