राजस्थान: कलयुगी बेटे ने की धारदार हथियार से मां-बाप की हत्या
प्रारम्भिक जांच में हत्या का कारण मां-बाप के बड़े पुत्र की वेबा पत्नी को मदद करना नागवार गुजरना बताया जा रहा है.
Trending Photos
)
देवेंद्र सिंह, भरतपुर: जिले के उद्योगनगर थाना के अंतर्गत रारह गांव में हत्या की घटना सामने आई है. रविवार रात को एक कलयुगी पुत्र ने अपने मां-बाप की दरांती से हमला कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में हत्या का कारण मां-बाप के बड़े पुत्र की वेबा पत्नी को मदद करना नागवार गुजरना बताया जा रहा है. जिसको लेकर छोटे पुत्र और मां-बाप के बीच कई दिनों से मनमुटाव चल रहा था. जिसके कारण बुजुर्ग दंपती देवीराम (70) पुत्र परमसुख जाट व उसकी पत्नी रामवीरी (65) की रात में बेटे ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विनोद समारिया मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से मृत दंपत्ति का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. वहीं, घटना स्थल की जांच के लिए एफएसएल टीम को सूचना दी गई है.