रणथंभोर नेशनल पार्क में सफारी के दौरान नियमों का हो रहा उल्लंघन, प्रशासन मौन
पार्क के जोन नंबर 6 में साइट सीन के दौरान टाइगर को नजदीक से दिखाने के लिए एक जिप्सी चालक ने भ्रमण के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाघ की तरफ तेजी के साथ जिप्सी दौड़ाई.
Trending Photos
)
सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभोर नेशनल पार्क में भ्रमण के दौरान वाहन चालक के द्वारा लागू नियमों के उल्लंधन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी जानकारी वन विभाग प्रशासन को भी है. इसके बावजूद प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा हुआ है.
ताजा मामला रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर 6 का है. जहां साइट सीन के दौरान टाइगर को नजदीक से दिखाने के लिए एक जिप्सी चालक ने भ्रमण के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाघ की तरफ तेजी के साथ जिप्सी दौड़ाई. इस दौरान जिप्सी को अपनी ओर आता देख बाघ ने डर से दूसरी ओर दौड़ना शुरू कर दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर की पारी में भ्रमण करने गए पर्यटकों को जॉन 6 में झाड़ियों के पास बाघ कुंभा टी-34 नजर आया था. इस दौरान यह वाकया हुआ. इस घटना को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस संबंध में वन प्रशासन को कोई भी शिकायत नहीं मिलने की बात कही जा रही है.