Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सांगानेर इलाके में तनाव अभी खत्म नहीं हुआ कि शहर में एक बार फिर युवक की हत्या के बाद तनाव बना हुआ है. मंगलवार रात 11 बजे सोलंकी टाकीज रोड के पास कुछ बदमाशों ने 20 साल के आदर्श तापड़िया की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात की सूचना के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई और वहां महौल भी गरमा गया. हिंदू संगठन एक चौराहे पर एकत्रित होकर बैठ गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तनाव को देखते हुए मौके पर और अस्पताल में एसटीएफ और आरएसी का जाप्ता तैनात किया है. साथ ही सभी पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है. अभी तक इस हत्या के कारणों के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे पर सतीश पूनिया ने खोला राज, बताया नाम


एएसपी रघुवीर शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के शास्त्री नगर में सोलंकी टॉकीज रोड पर ब्राह्मणी स्वीट्स के बाहर से मंगलवार रात को आदर्श तापड़िया पुत्र ओम तापड़िया स्कूटी पर गुजर रहा था. इस दौरान दो बाइक पर बदमाशा आए और उसे रूकवाया. बदमाशों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया. वहीं, अन्य बदमाशों ने सरीए से उसके पैर तोड़ दिए. मौके पर काफी लोग भी खड़े थे, लेकिन वह कुछ समझा पाते. इससे पहले बदमाश मौके से फरार हो गए.


शव उठाने से इंकार
रात को हुई इस घटना के बाद इलाके में जाप्ता तैनात कर दिया गया है. वहीं, शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों ने 50 लाख का मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की मांग रखी है. विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर भाजपा के समर्थन के बीच शहर के बाजार बंद है. संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता टोली बना कर बाजार बंद करवाने में लगे हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहनता से पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, इस मामले में मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शाम 4 बजे प्रेस वार्ता को जायेगी.


आपको बता दें कि भीलवाड़ा में एक माह में सांप्रदायिक तनाव की दो घटनाएं हो गई हैं. दंगे की जांच अब एसआईटी करेगी. जल्द ही एसआईटी टीम भीलवाड़ा पहुंचेगी. हाल ही में सरकार ने 6 सदस्य टीम का गठन किया था. संगानेर में हुए तनाव की घटना को जांच के दायरे में शामिल किया गया है. सांप्रदायिक दंगा भड़काने की नियत से मारपीट का खुलासा हुआ था. अब तक सांगानेर तनाव मामले में 5 आरोपी गिरफ़्तार हो चुके हैं. 


Report: Dilshad Khan