Bhilwara News: दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चे को काफी नाजों से पालते हैं. मां बच्चे को अपने गर्भ में नौ महीने पालती है. पिता उसकी जरुरत की हर चीज का ध्यान रखता है. बच्चों की छोटी- बड़ी जरूरतों को पूरा करने में ही मां-बाप की तो उम्र गुजर जाती है, लेकिन कुछ बच्चे इतने त्याग के बाद मां-बाप का दिल दुखा देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मामला ब्यावर जिले के बदनोर तहसील का है, जहां परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया तो परिजनों ने बेटी को मरा घोषित कर दिया‌. बेटी घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली जहां माता-पिता ने बेटी को घर वापस ले जाने के दौरान बेटी ने अपने पिता के साथ घर जाने से मना कर दिया‌.



इससे आहत पिता गुस्सा होकर जीते जी बेटी का शोक संदेश छपवा दी‌‌. बदनोर की एक लड़की ने गैर समाज के प्रेमी के साथ भाग कर शादी कर ली, जब पुलिस ने उसे पकड़ा और मां-बाप के सामने पेश किया तो उसने माता-पिता को पहचानने से ही इनकार कर दिया. इसलिए पिता इतना आहत हुआ की बेटी को मरा हुआ मान लिया और पिता ने शोक पत्रिका छपाई, जिसकी बेटी जिसका उठावना आज रखा गया है‌.


 



ट्रक ड्राइवर लड़की के पिता ने कहा कि मैंने बड़ी उम्मीद के साथ बेटी को पढ़ाया है और उन्होंने बीए करने के बाद वर्तमान में b.ed की डिग्री की पढ़ाई कर रही है. मेरा सपना था कि मेरी बेटी अध्यापक बने, लेकिन उसने प्रेम विवाह कर लिया. इससे हम पति-पत्नी काफी आहत हो गए हैं. भविष्य में किसी मां-बाप के साथ हमारे जैसी घटना नहीं हो और हमारे समाज में अच्छा संदेश जाए, इसको लेकर मैंने शोक पत्रिका छपवाई है और घर पर बैठक भी लगाई है. जहां आज उनकी अन्य रश्मे पुरी की जाएगी.


 


ये भी पढ़ें: Margashirsha Purnima 2024: जानें कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, इन उपाय को करने से मिलेगा पुण्य, मां लक्ष्‍मी का मिलेगा आशीर्वाद