Bhilwara: एक साथ 51 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार, संगम स्थल धानेश्वर रोशनी से नहाया
Advertisement

Bhilwara: एक साथ 51 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार, संगम स्थल धानेश्वर रोशनी से नहाया

विवाह सम्मेलन मे समाज के 51 जोडें एकसाथ परिणय सूत्र मे बंधे. अध्यक्ष हरिद्वारदास वैष्णव ने बताया कि समिति के तत्वावधान मे सोमवार को आयोजित समाज के दसवें नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन मे सभी 51 जोडों ने सुबह सवा 11 बजे एकसाथ तोरण की 
रस्म अदा की.

 

Bhilwara: एक साथ 51 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार, संगम स्थल धानेश्वर रोशनी से नहाया

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा के शाहपुरा में वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति सकल चौरासी धानेश्वर के तत्वावधान मे समाज का दसवां नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन पवित्र तीर्थ एवं संगम स्थल धानेश्वर मे आयोजित हुआ. इससे पहले समाज की नवनिर्मित धर्मशाला भवन का 
लोकार्पण एवं श्रीवानरराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

विवाह सम्मेलन मे समाज के 51 जोडें एकसाथ परिणय सूत्र मे बंधे. अध्यक्ष हरिद्वारदास वैष्णव ने बताया कि समिति के तत्वावधान मे सोमवार को आयोजित समाज के दसवें नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन मे सभी 51 जोडों ने सुबह सवा 11 बजे एकसाथ तोरण की 
रस्म अदा की.

धर्मशाला भवन में सभी जोडों का पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार करवाया गया. आयोजन समिति की ओर से वर वधु को उपहार भी दिए गए. इससे पहले सभी वर पक्ष के लोग सामूहिक रूप से यहां बनाए गए वधु पक्ष के अस्थायी निवास पर 
तोरण के लिए पंहुचे. धार्मिक आयोजन के तहत इससे पहले रविवार को श्री वानरराज महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और धानेश्वर मे नवनिर्मित समाज के धर्मशाला भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया.

पूर्व सरपंच कादेडा़ आशाराम वैष्णव ने बताया कि सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार के बाद अतिथि सम्मान समारोह और समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया.आयोजन कमेटी अध्यक्ष खुशीराम वैष्णव ने बताया कि अधिवेशन अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी 
परिषद मुंबई आर.के.वैष्णव के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया.

कार्यक्रम में महासचिव राष्ट्रीय विकास मुंबई एडवोकेट जोधपुर एन.डी. निमावत , राजेश वैष्णव मूर्तिकार उपाध्यक्ष जयपुर , थिरपाल दास जैसलमेर , सुरेश वैष्णव डूंगरपुर , रामस्वरूप वैष्णो ठेकेदार किशनगढ़ , अजमेर महासभा अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव , 
अजमेर एडीईओ वीणा अग्रावत सहित देश ओर प्रदेश से आए हुए समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व रविवार को धानेश्वर पंहुचे शाहपुरा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कन्यादान के लिए इक्यावन हजार रुपये दिए.

ये भी पढ़ें: जन आधार योजना के तहत 90 % जनसंख्या का हुआ नामांकन, 46792.95 करोड़ रूपये लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित

रिपोर्टर- दिलशाद खान

Trending news