सीखः कार्यकर्ताओं को कमजोर समय में मेहनत और अच्छे समय में सभी की मदद करना चाहिए
Advertisement

सीखः कार्यकर्ताओं को कमजोर समय में मेहनत और अच्छे समय में सभी की मदद करना चाहिए

भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला कस्बे के चौथ मातेश्वरी मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल रायला द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया.

 

 ग्रामीण मंडल रायला द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया.

शाहपुरा: भीलवाड़ा की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला कस्बे के चौथ मातेश्वरी मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल रायला द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें नवनिर्वाचित ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष राजेश जाट रायला ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रतन लाल सोमानी, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तेली ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और संगठन में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में  लोगों को अवगत कराते हुए उन्हें संगठन से जोड़ने पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: अखिल भारतीय गाडरी महासभा की बैठक पर जानें किन-किन विषयों पर हुई चर्चा

भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा की पार्टी में युवाओं का जोश और ताकत आने वाले समय में ताबड़तोड़ साबित होगी. पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत ने बताया कि पार्टी के हर कार्यकर्ताओं को और नेता को कमजोर समय में मेहनत करना व अच्छे समय में सभी की मदद करना बताया. 

कार्यक्रम में नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी, पूर्व प्रधान बनेड़ा गजराज सिंह राणावत, जिला उपद्यक्ष कैलाश जीनगर, जिला महामंत्री बाबूलाल टांक, वेद प्रकाश,रायला मण्डल महामंत्री ज्ञानचंद रांका,रघुवीर जीनगर, गोपाल सिंह, जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट, पूर्व मण्डल अध्य्क्ष शाहपुरा मूल सिंह सोडा, राजेन्द्र सिंह ख़ामोर, मनफूल चौधरी, मेंघरांस सरपंच सांवर लाल सेन, जगदीश साहू, संपत साहू, कन्हैया लाल वैष्णव, पूर्व सरपंच कुंडिया कलां हनुमान सिंह, शक्ति बूथ प्रभारी दिनेश लड्ढा, सुनील व्यास, दिनेश ओझा एवं अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद.

Report- Mohammad Khan

Trending news