Shahpura: कुएं में तैरता मिला युवती का शव, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उपखंड क्षेत्र के धनोप गांव से पिछले दिनों लापता हुई युवती का शव गांव के बाहर स्थित एक कुएं मे तैरता मिला था.
Shahpura: उपखंड क्षेत्र के धनोप गांव से पिछले दिनों लापता हुई युवती का शव गांव के बाहर स्थित एक कुएं मे तैरता मिला था. मृतका के परिजनों ने ओर ग्रामीणों ने युवती की हत्या का आरोप लगाते हुए फूलियाकलां थाने में नामजद रिपोर्ट देने के बाउजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को धनोप माता स्थित समाज की धर्मशाला मे प्रजापत समाज के लोग एवं ग्रामीण एकत्रित हुए.
मृतका के परिजनों एवं ग्रामीणों के एकत्रित होने की सूचना पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक एवं फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह मौके पर पंहुचे. तथा 7 दिनों मे कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं ग्रामीणों ने सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने बताया कि धनोप निवासी बालू प्रजापत की 20 वर्षीय पुत्री एक जून को घर से लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी फूलियाकलां थाने पर दर्ज कराई गई. 2 जून को गांव के ही खारी नदी स्थित एक कुएं में युवती का शव तैरता हुआ मिला. मृतका के पिता ने 3 जून को युवती की हत्या होने की आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर परिजन एवं प्रजापत समाज के लोगों ने ग्रामीणों के साथ 8 जून को भीलवाड़ा मे प्रदर्शन कर जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
एसपी के हस्तक्षेप के बाद 9 जून को मामला दर्ज किया गया. मामले को लेकर गुरुवार को धनोप माता मंदिर परिसर में स्थित समाज की धर्मशाला में समाज के लोग एवं ग्रामीण एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए. उधर ग्रामीणों के एकत्रित होने की सूचना पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक करणसिंह, फूलियाकलां थानाधिकारी दलपत सिंह भी मौके पर पंहुचे तथा ग्रामीणों से समझाइश कर सात दिन में मामले का राजफाश करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवती की हत्या की गई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि सात दिन मे कार्रवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान मृतका के परिजन समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे.
Report- Mohammad Khan
यह भी पढ़ें- जीएसटी काउंसिल के मंत्री समूह की बैठक आज, हो सकते हैं ये अहम फैसले
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें