Anupgarh News : नेशनल हाईवे पर कार में बाइक के बीच हुई भिड़ंत में घायल शिक्षिका की इलाज के दौरान श्रीगंगानगर में मौत हो गई. गंभीर हालत में शिक्षिका भगवती को इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया था. जहां देर रात इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना के बाद ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह नेशनल हाईवे 911 को जाम कर दिया सूचना मिलने पर रायसिंहनगर पुलिस मौके पहुंची में ग्रामीणों से समझाईश की. मौके पर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी ने धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग को सुना.



इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी और थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने ग्रामीणों से वार्ता की. ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि इस सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. वार्ता के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भारतमाला रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे और सूचना बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि यातायात को नियंत्रित किया जा सके.



ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि इस क्षेत्र में एक अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके. प्रशासन ने इस मांग को भी गंभीरता से लिया और कहा कि इस पर भी जल्द ही विचार किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. वार्ता के बाद, ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया और हाईवे को खोल दिया.



Reporter- Sanjay Prakash