Bikaner News: बीकानेर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ.जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम रविंद्र रंगमंच पर आयोजित किया गया.जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्र में हर वार्ड तक केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया. उद्देश्य से कार्यक्रम में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.


वाहन को हरी झंडी दिखाई



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी और महापौर सुशीला राजपुरोहित ने केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाई.


 


इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.


अभियान के राज्यव्यापी शुभारंभ पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का भी लाइव प्रसारण किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वंचित पिछड़े और गरीब तक सरकार इस यात्रा के माध्यम से लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेगी. केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता से काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, CM भजनलाल शर्मा कल जाएंगे दिल्ली