Bikaner: SFI का जमकर विरोध प्रदर्शन , खेल मैदान और 400 मीटर ट्रैक की मांग
Advertisement

Bikaner: SFI का जमकर विरोध प्रदर्शन , खेल मैदान और 400 मीटर ट्रैक की मांग

छात्रों ने नोरंगदेसर में खेल मैदान और 400 मीटर ट्रैक की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के बाहर भारी संख्या छात्र जमा हो गए.

खेल मैदान और ट्रैक की मांग को लेकर एसएफआई का प्रदर्शन

Bikaner: बीकानेर में एसएफआई का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने की मिला. जहां छात्रों ने नोरंगदेसर में खेल मैदान और 400 मीटर ट्रैक की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के बाहर भारी संख्या छात्र जमा हो गए.

यहां भी पढ़ें : बालिकाओं ने दिया प्रतिभा का परिचय, महिला सरपंच ने किया खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई

एसएफआई ने कहा कि गांव नोरंगदेसर के अंदर अभी तक खेल का मैदान नहीं है ना ही 400 मीटर का ट्रैक है जिससे कि गांव के बच्चे खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते और ना ही तैयारी कर सकते हैं. हालत ये है कि जब आर्मी की भर्ती आती है गांव में 400 मीटर का ट्रैक नहीं होने के कारण गांव के युवा तैयारी नहीं कर पाते. 

यहां भी पढ़ें : विकास जाखड़ का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- रीट परीक्षा उत्सव नहीं, बल्कि एक मातम था

एसएफआई ने कहा कि सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने का दावा कर रही है लेकिन इस गांव की तस्वीर नहीं बदल रही जरूरत है की सरकारी जमीन पर जल्द से जल्द खेल मैदान बने और ट्रैक का निर्माम हो ताकि यहां की खेल प्रतिभा को भी मान सम्मान और पहचान मिल सकें. एसएफआई के सदस्यों ने कहा कि जबतक मांग नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 

Report:Raunak Vyas

Trending news