Churu: कोरोना से बच्चे हो रहे प्रभावित, 32 छात्र-छात्राओं सहित जिले में 275 संक्रमित
Advertisement

Churu: कोरोना से बच्चे हो रहे प्रभावित, 32 छात्र-छात्राओं सहित जिले में 275 संक्रमित

चूरू जिले में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे तेजी से प्रभावित हो रहे है और इसे देखते हुए अब अधिक सतर्कता की आवश्यकता है. 

कोरोना से बच्चे हो रहे प्रभावित

Churu: राजस्थान के चूरू जिले में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे तेजी से प्रभावित हो रहे है और इसे देखते हुए अब अधिक सतर्कता की आवश्यकता है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सरदारशहर की एक संस्था की 19 छात्राएं, चूरू ब्लॉक में 13 स्कूली छात्राओं सहित कुल 275 मरीज पॉजिटिव मिले है.

यह भी पढ़ें - Churu: खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, ये टीम रही विजेता

कुल संक्रमित मरीजों में स्कूली बच्चे, बैंक कर्मचारी और न्यायिक कर्मचारी भी शामिल है. 275 पॉजीटीव रोगियों में चूरू ब्लॉक के सबसे अधिक 74 जने संक्रमित है जिसमें 13 स्कूली बच्चे भी शामिल है. जांच रिपोर्ट में राजगढ़ के 38, सरदारशहर के 43, रतनगढ के 58, सुजानगढ़ के 36, तारानगर के 22 और चार अन्य जिले से है.

यह भी पढ़ें - Churu : रतनगढ़ रोड़ पर अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

इसमें 184 पुरूष और 91 महिलाएं है. कुल पॉजिटिव रोगियों में 28 को सर्दी जुकाम और बुखार के लक्षण है. पॉजिटिव रोगियों में चूरू मेडिकल की एक युवती भी संक्रमित मिली है. इसके अलावा सरदारशहर की एक संस्था की 19 छात्राएं भी पॉजिटिव मिली है.

Report: Gopal Kanwar

Trending news