Churu Crime News: राजस्थान के चूरू में पुलिस ने पूर्व कॉन्स्टेबल और गैंगस्टर प्रवीण जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का रोहित गोदारा गैंग से भी कनेक्शन है. लंबे समय से पुलिस आरोपी की तलाश में थी.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस जवान से गैंगस्टर बनने वाले जोड़ी गांव निवासी और बर्खास्त कॉन्स्टेबल प्रवीण जोड़ी को AGTF टीम और चूरू पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए राजगढ़ रोड़ हाइवे से गिरफ्तार कर लिया. प्रवीण जोड़ी पर चूरू के होटल सनसिटी पर 17 अगस्त 2024 को हुई फायरिंग की वारदात में लिप्त होने का आरोप है. गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.
आरोपी प्रवीण जोड़ी का रोहित गोदारा गैंग से है कनेक्शन
एसपी जय यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण जोड़ी रोहित गोदारा गैंग का सदस्य है. पुलिस में कॉन्स्टेबल रहते हुए उसके आनंदपाल सिंह गैंग से संबंध थे और इसी के चलते उसे पुलिस सेवा से 22 मई 2019 को बर्खास्त कर दिया था. चूरू एजीटीएफ इंचार्ज आईपीएस एम निश्चय प्रसाद ने बताया कि आरोपी प्रवीण से करीब एक सप्ताह पहले हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी की निशानदेही पर जोड़ी गांव के खेत से एके-47 बरामद हुई, उस मामले में भी आरोपी प्रवीण जोड़ी एजीटीएफ के रडार पर था.
फायरिंग वारदात में भी लिप्त हैं आरोपी
चूरू में फायरिंग की घटना के बाद 18 अगस्त 2024 को कस्बे में स्थित होटल सनसिटी के कर्मचारी मन्जत अली (35) ने थाना कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायरिंग का मुकदमा दर्ज करवाया था. मन्जत अली के अनुसार 17 अगस्त 2024 की रात लगभग 10 बजे जब वह होटल में काम कर रहा था, तभी दो अज्ञात लड़के बाइक पर आए. होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें वह और उसके साथी बाल-बाल बच गए. उसके और होटल स्टाफ के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए. इस संगीन मामले में प्रवीण जोड़ी पर चूरू एसपी द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!