Bikaner: कार्तिक पूर्णिमा का मेला आज, कपिल सरोवर में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
Advertisement

Bikaner: कार्तिक पूर्णिमा का मेला आज, कपिल सरोवर में श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी

कोरोना काल के कारण दो वर्ष बाद इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के रेलमपेल कोलायत मेंले में दिखाई दे रही है. 

शाम को सरोवर में दीप दान किया जाएगा.

Bikaner: सांख्य दर्शन के उद्गम एवं भगवान विष्णु के पंचम अवतार कपिल मुनि (Kapil Muni) की तपोस्थली श्रीकोलायत का कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Poornima) का मेला आज पूरे परवान है. 
हजारों श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर (Kapil Sarovar) में आस्था की डुबकी लगा दान पुण्य किया. शाम को सरोवर में दीप दान किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- Churu दौरे पर हनुमान बेनीवाल, BJP और Congress पर साधा निशाना

कोरोना काल के कारण दो वर्ष बाद इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के रेलमपेल कोलायत मेंले में दिखाई दे रही है. सरोवर के चारों और प्रशासन ने विशेष व्यवस्था करते हुए पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी तैनात किए. कपिल मुनि मंदिर सहित परिसर स्थित सभी देव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. 

मेले को लेकर अस्थाई दुकानों का भी आवंटन किया गया है. हिंदुओं के साथ सिख धर्म के श्रद्धालुओं के आने के कारण सभी मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ देखी जा रहा है. गौरतलब है की कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाने की मान्यता दोनों धर्म में बताई गई है.

Trending news