जानें कहां बनी मोदी, पुतिन और इमरान की टीम और पुष्पा लूट ले गया लाइम लाइट
विरोधी दलों पर बरसने वाले नरेंद्र मोदी फुटबॉल मैदान में भी सब पर भारी पड़ते नजर आये.
Bikaner: फुटबॉल मैच तो अपने कई देखे होंगे, पर होली के मौके पर राजस्थान के बीकानेर में एक अनोखा फुटबॉल मैच होता दिखा जिसमें एक तरफ देवता और फ़िल्मी सितारे थे तो दूसरी और राक्षस और राजनेता. होली के मौके पर मौज़ मस्ती से भरे इस मैच में होली के रसियों ने अलग अलग रूप धरे. जिसमें कोई नरेंद्र मोदी बना तो कोई पुतिन तो कोई इमरान खान तो कोई राहुल गांधी तो वहीं वसुंधरा राजे बने रसिये गोल पर गोल दागते नजर आए.
ये भी पढ़ें: लालगढ़ एयरपोर्ट में देरी, गहलोत सरकार की लापरवाही - सांसद निहाल चंद
मैदान में इन खिलाडियों का स्वागत बड़े जोर शोर से किया गया. मैच के दौरान राजनीति के अखाड़े में विरोधी दलों पर बरसने वाले नरेंद्र मोदी फुटबॉल मैदान में भी सब पर भारी पड़ते नजर आये. साथ ही प्रियंका और कैटरीना का रूप धरे रसिये भी मैदान में दिखे. मैदान में महादेव, हनुमान, साईं बाबा और दानव भी गोल करने में पीछे नहीं रहे.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में रामदरबार मूर्तियों वाले गेट को तोड़ने पर कहां मचा बवाल, क्यों हाथ जोड़कर खड़ें रहे अधिकारी
मैदान में पूरी लाइम लाइट पुष्पा फ़िल्म के हीरो ने ले ली और मैदान में ही मैं झुकेगा नहीं साला बोल कर लोगों की तालियां बटोरी. इस अनोखे फुटबॉल मैच के जरिए कलाकारों ने सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सदेंश दिया और होल पर हर साल बीकानेर में इस अनोखे फुलबॉल मेले का आयोजन होता है जिसको देखने के लिये भारी भीड़ उमड़ती है. बीकानेर में होली पर खेल के साथ मौज मस्ती और फकड़बाजी करना पुरानी परंपरा है.
Reporter- Rounak vyas