Bikaner: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी आज बीकानेर के दौरे पर है, जहां भाटी ने प्रदेश में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को और प्रदेश में बिजली की स्थिति को लेकर चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में कोयला संकट पर बयान देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो वहीं भाजपा की मोदी सरकार और आरएसएस पर देश में बंटवारे की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- PM Modi ने सिविल सर्विस डे पर चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को किया सम्मानित, ये रही वजह


मंत्री भाटी ने कहा कि बिजली आपूर्ति में इस्तेमाल होने वाला कोयला भारत सरकार के अधीन आता है. ऐसे में राजस्थान में कोयले की कमी ना हो इसको लेकर मांग की गयी है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद छत्तीसगढ़ गए थे ताकी प्रदेश में बिजली संकट ना हो वहीं, केंद्र से मांग कर रहे है की वो राजस्थान को कोयला उपलब्ध करवाए 


यह भी पढ़ें- इस बार मानसून किसानों को करेगा मालामाल या कंगाल, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी


वहीं, केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देश में सत्ता के लिए बांटने का प्रयास चल रहा है. भाजपा और आरएसएस के लोग देश में लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे है, पिछले सात साल में देश में कोई विकास नहीं दिखा है. ऐसे में विकास के मुद्दे से भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. गाय, मंदिर, मस्जिद के नाम पर धर्म, जाति के नाम पर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. 
Report- Raunak Vyas