Bikaner: मृतकों के नाम से वसूला भुगतान, थाने में मामला दर्ज
Advertisement

Bikaner: मृतकों के नाम से वसूला भुगतान, थाने में मामला दर्ज

मोहनलाल मोची के मुताबिक राधेश्याम पुत्र मुखराम ओड का ग्राम पंचायत खाजूवाला में मनरेगा जॉब कार्ड 7104115 बना हुआ है. जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी इसी पंचायत ने 9 मार्च 2019 को जारी हो रखा है. 

मृतकों के नाम से वसूला भुगतान

Bikaner: ग्राम पंचायत खाजूवाला में मृतकों के नाम से मनरेगा (MANREGA) में फर्जी मस्टररोल बनाकर भुगतान उठाने की करतूत सामने आई है. तत्कालीन और वर्तमान सरपंच सहित राज्य कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी पूर्वक फर्जी तरीके से भुगतान उठाने पर खाजूवाला थाने (Khajuwala Police Station) में मामला दर्ज करवाया गया. यह मामला खाजूवाला के हनुमान मंदिर के पास रहने वाले मोहनलाल मोची ने इस्तगासा के जरिए दर्ज करवाया. उसने परिवाद में बताया है कि वह तीन-चार वर्षों से अपने जॉब कार्ड के आधार पर खाजूवाला ग्राम पंचायत में मनरेगा में रोजगार की मांग कर रहा है लेकिन उसे 1 दिन भी काम नहीं दिया गया. जनप्रतिनिधि और सरपंच मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर राजकोष में धनराशि उठा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - Bikaner के खाजूवाला में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर भाजपाईयों ने जताया रोष

उसने बताया कि ग्राम पंचायत खाजूवाला में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद बिश्नोई, तत्कालीन लिपिक बालूराम, तत्कालीन विकास अधिकारी पंचायत समिति खाजूवाला रामचंद्र मीणा, पंचायत समिति मनरेगा जेईएन मांगीलाल, मनरेगा तत्कालीन एईएन रमन वर्तमान विकास अधिकारी राजेंद्र ज़ोइया, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी किशोरी लाल जाट, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी लाखराम जाट तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत खाजूवाला विपुल, वर्तमान सरपंच अशोक कुमार आदी ने मिलकर आमजन का हक मारकर सरकार के करोड़ों रुपए का गबन कर रहे हैं.

मृतकों के नाम से चल रहा है खेल
परिवादी ने मोहनलाल मोची के मुताबिक राधेश्याम पुत्र मुखराम ओड का ग्राम पंचायत खाजूवाला में मनरेगा जॉब कार्ड 7104115 बना हुआ है. जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी इसी पंचायत ने 9 मार्च 2019 को जारी हो रखा है. इसके बावजूद जनप्रतिनिधि और कर्मचारी ने मिलकर मनरेगा में उपस्थिति दर्ज कर 2640 का भुगतान उठा लिया. इसी प्रकार पत्नी हुसैन खान की मृत्यु हो चुकी है लेकिन मनरेगा में पुख्ता उठाया जा रहा है.

न्यायिक हिरासत में एक व्यक्ति के नाम पर उठाया गया भुगतान
मृतक जीत सिंह, महेंद्र सिंह, चंदूराम, की मौत के बावजूद लंबे समय से फर्जी मस्टररोल बनाकर भुगतान उठा रहे हैं. इतना ही नहीं दौलतराम की 1 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक उपस्थिति दर्ज कर 2860 रुपए का भुगतान उठाया. जबकि दौलतराम खाजूवाला थाने में 198/ 21 नंबर मुकदमें में फरार चल रहा था. जिसे 10 सितंबर 2021 को गिरफ्तार किया गया और 75 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहा था.

Reporter: Raunak Vyas

Trending news