सौगातः सालों का इंतजार अब खत्म, 30 अधिवक्ताओं के 10 नए चैंबर का हुआ लोकार्पण
Advertisement

सौगातः सालों का इंतजार अब खत्म, 30 अधिवक्ताओं के 10 नए चैंबर का हुआ लोकार्पण

न्यायालय परिसर में 30 अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए 10 नए चैंबर का लोकार्पण बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र कस्वां व लेघा और व्यापार मंडल अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू ने संयुक्त रूप से किया.

 

न्यायालय परिसर में 10 नए चैंबर का किया गया लोकार्पण.

Hanumangarh: न्यायालय परिसर (Court Complex) में 30 अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए 10 नए चैंबर का लोकार्पण बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र कस्वां, सचिव मारूफ पंवार, पंचायत समिति प्रधान अमनदीप कौर बरोड़, हनुमानगढ़ बार संघ (Hanumangarh Bar Association) अध्यक्ष मनजिंदर लेघा और व्यापार मंडल अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू ने संयुक्त रूप से किया. लोकार्पण कार्यक्रम (Launch Program) से पहले अतिथियों का बार संघ सचिव मारूफ पंवार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र मंडा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र नायक तथा पुस्तकालय अध्यक्ष मदन गोपाल द्वारा माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया.

लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर बार संघ के पूर्व अध्यक्ष नंदराम धारणियां, सोहनलाल सुथार, करणी सिंह राठौड़, श्यामसुंदर मूंढ, अर्जुन सिंह नरूका, रामकुमार खीचड़, जसपाल सिंह, रघुनाथ सिंह राठौड़, गौरी शंकर गाट व दारा सिंह हुंदल ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र कस्वां ने कहा कि काफी समय से अधिवक्ताओं को चैंबर (Chamber) की मांग थी, जो आज पूरी हो गई है. 

 यह भी पढ़ें- Pilibanga: 'नशा मुक्ति अभियान' मंशा के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित

हनुमानगढ़ बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर लेघा ने पीलीबंगा बार संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए नए चैंबरों का कार्य प्रशंसनीय है. उन्होंने बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र कस्वां द्वारा अधिवक्ताओं के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. व्यापार मंडल अध्यक्ष जगतार सिंह सिद्धू ने अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. पंचायत समिति प्रधान अमनदीप कौर बरोड़ ने भी पीलीबंगा बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र कस्वां के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम समापन से पहले बार संघ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दारा सिंह हुंदल ने किया.

Report- Manish Sharma

Trending news