बूंदी में बदजुबानी से आयुक्त और पार्षदों के बीच मारपीट तक पहुॉंची घटना
Bundi news: नगर पार्षदों क्षेत्र के उपसभापति लटूर भाई सहित आधा दर्जन पार्षद और आयुक्त को शहर की समस्याओं से अवगत कराने गए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आयुक्त व पार्षदों के बीच बदजुबानी हो गई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
Bundi news : नगर परिषद कार्यालय में आयुक्त व पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की व मारपीट के मामले में आज राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फाउंडेशन के बैनर तले जिला कलेक्टर -एसपी को ज्ञापन दिया है. उन्होंने मांग की है कि आयुक्त के साथ पार्षदों ने धक्का-मुक्की की और मारपीट की जो शर्मसार करने वाली घटना है. इसमें जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए, ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद आयुक्त सहित कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे.
बूंदी नगर परिषद क्षेत्र के उपसभापति लटूर भाई सहित आधा दर्जन पार्षद आयुक्त को शहर की समस्याओं से अवगत कराने गए थे. इस दौरान किसी बात को लेकर आयुक्त व पार्षदों के बीच बदजुबानी हो गई, जो हालात बने उसके बाद आयुक्त ने बंधक बनाने व मारपीट करने का आरोप लगाया है, और पार्षदों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. वही पार्षदों में भी आयुक्त के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट सौंपी है. बॉडी. नगर परिषद बूंदी के उपसभापति लटूर भाई पार्षद देवराज गोचर पार्षद अंकित बुलीवाल सहित एक दर्जन पार्षदों ने कोतवाली में परिवाद सौंपा है और आयुक्त पर गाली गलौज करने जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने के मामले में धारा 3 में कार्रवाई करने को लेकर रिपोर्ट दी है. पार्षदों का कहना है कि वह शहर की समस्याओं को लेकर आयुक्त के पास गए थे, और उन्होंने पार्षदों पर हमला कर दिया.
नगर परिषद बूंदी मैं पार्षदों का एक गुट पिछले समय से हैं सत्ता पक्ष के सभापति होने के बावजूद विरोध में हैं, और लगातार हंगामे देखने को मिल रहे हैं. ऐसे हालात में विरोध के स्वर बढ़ते जा रहे हैं. कल भी पार्षदों आयुक्त के बीच हुई जुबानी जंग अब मारपीट में बदल गई हैं, कर्मचारी फाउंडेशन की मांग है कि पार्षदों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जब तक करवाई नहीं होती हैं तो वह हड़ताल पर रहेंगे. आप पार्षद भी आंदोलन की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान- बीजेपी ने दिया नारा, जयपुर हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है