बून्दी: जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जिला कलेक्टर ने कहा कि लोधा का झोपड़ा में सड़क पर पानी के जमाव का निस्तारण करने के लिए नालियों का निर्माण करें.
Bundi: त्रि-स्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के तहत आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें जिला कलेक्टर ने आमजन की परियोजनाएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने पीडब्ल्यूडी ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और आयुक्त को निर्देश दिए सीवरेज और सड़क खुदाई, सड़क निर्माण के कार्य बेहतर समन्वय रखते हुए किया जाए ताकि कार्य में अनावश्यक विलंब ना हो. साथ ही सीवरेज कम्पनी कार्य शुरू करने से पहले इसकी सूचना पीडब्लयूडी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दें.
जिला कलेक्टर ने तहसीलदार तालेडा को तहसील में कम्प्यूटर कर्मी लगाने के निर्देश दिए. उन्होने कहा कि लोधा का झोपड़ा में सड़क पर पानी के जमाव का निस्तारण करने के लिए नालियों का निर्माण करें. उन्होनें सभी उपखंड अधिकारी को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिए.
इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाईनों की गहराई की समस्याओं का निस्तारण करें. उपखण्ड अधिकारी हिण्डोली को ठीकरदा की पहाड़ी क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के निर्देश दिए.
जन सुनवाई के दौरान रास्ता, भूमि अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आवास पट्टे, जलापूर्ति, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, चरागाह भूमि अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि , नालियों का निर्माण, कालीबाई स्कूटी योजना, सिलकोसिस राशि भुगतान ,शौचालय निर्माण राशि इत्यादि 45 प्रकरण आए. जन सुनवाई के दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कवर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, सीईओ करतार सिंह , नगर परिषद आयुक्त महावीर सिसोदिया,उपखंड अधिकारी सोहनलाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
Reporter-Sandeep Vyas
खबरें और भी हैं...
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई
तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत
भूलकर भी पूजा-अर्चना में नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम