Rajasthan Crime: MP की नाबालिग बच्ची को 1 लाख में बूंदी में बेचा, आरोपी लगातार करता रहा रेप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558090

Rajasthan Crime: MP की नाबालिग बच्ची को 1 लाख में बूंदी में बेचा, आरोपी लगातार करता रहा रेप

बूंदी में मध्यप्रदेश की 13 साल नाबालिग को 1 लाख रुपये में रायथल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेचने का मामला सामने आया है. नाबालिग बच्ची को 3 दिन तक बंधक बनाया और एक युवक ने दुष्कर्म किया.

Bundi News

Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी में बीते दिनों पहले मध्यप्रदेश के गुना जिले की 13 साल नाबालिग को 1 लाख रुपये में रायथल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेचने का मामला सामने आया है. नाबालिग बच्ची को 3 दिन तक बंधक बनाया और एक युवक ने दुष्कर्म किया. बच्ची ने विरोध किया तो उसे डराया धमकाया और मारपीट तक की. 

बच्ची मौका पाकर वहां से भागकर रात 1 बजे कोटा-खटकड़ रोड पर पहुंची. यहां मौजूद जागरूक लोगों ने बच्ची को अकेला देखकर उसे रुकवाया. इसके बाद में रायथल पुलिस को अवगत करवाया. 

पुलिस ने पूछताछ की तो पीड़ित बच्ची ने उसके साथ हुए घटनाक्रम के बारे में बताया. थाने में महिला पुलिस तक नहीं थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बच्ची को थाने ले जाने की जगह तत्काल बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार को घटना की सूचना दी. बच्ची को लेकर 2 बजे बाल कल्याण समिति सदस्य के पास पहुंचे. यहां समिति के सदस्य घनश्याम दुबे ने बच्ची को अपनी देखरेख में लेकर सुबह काउंसलिंग की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. 

रायथल थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने ने बताया कि बच्ची के बयानों के आधार पर दुष्कर्म, खरीद-फरोख्त, पोक्सो एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाया.  

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची की 3 बहनें और 2 भाई हैं. खुद सबसे छोटी है और उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. नाबलिग गुना जिले में अपने मामा के घर आई थी. वहीं, वहां रिश्ते में चाचा-चाची लगने वाले रिश्तेदार मामा के घर आए और उसे घूमाने के बहाने अपने साथ ले गए. वहीं, वो लोग उसे कोटा लेकर आए और गांव में लाकर उसे एक घर में छोड़ दिया. वहीं, यहां पर आरोपी युवक ने उसके साथ रेप किया और कहा कि 1 लाख में लड़की खरीदी है. इसके बाद वह लगातार नाबालिग के साथ रेप करता रहा और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट तक की. 

 

 

Trending news